पिता की मौत पर छलका बेटे का दर्द,मुख्तार अंसारी की मौत पर बोला बेटा उमर अंसारी,सुनियोजित हत्या है

उत्तर प्रदेश: मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई हार्ट स्ट्रोक की शिकायत पर मुख्तार अंसारी को जेल से अस्पताल में भर्ती कराया गया था इसके बाद मे मुख्तार अंसारी की मौत पर असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया है की मुख्तार अंसारी की मौत पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इसकी जाँच होनी चाहिये 




 मृतक परिवार के लोग कोई बयान देते है तो उसका कोई मतलब होता है, जब परिवार कह रहा है कि उन्हें स्लो प्वाइजन दिया गया है. जिस अस्पताल में उन्हें ले जाया गया वहां उपयुक्त डॉक्टर नहीं थे, मैं चाहूंगा कि एक निष्पक्ष जांच हो और परिवार की मांग को पूरा किया जाना चाहिए. इसके पहले सूट आउट हुआ और इस बार स्लो प्वाइजन दिया गया. क्या राजनीति हैं, जो न्यायिक हिरासत में हैं और यह दूसरा मामला हैं परिवार आशंका व्यक्त कर चुका है एक आदमी की मौत हो गई है तो इसमें राजनीति क्या है इसमें न्याय होना चाहिए. मैंने हमेशा कहा कि राज्य गन से नहीं बल्कि रूल से चलता है और कहा की इसके बारे मे पहले से बताया कुछ भी बताया नहीं गया और अन्तिम मे मरा हुआ घोसित कर दिया मुख्तार अंसारी को मुख्तार अंसारी के परिवार ने बांदा के डीएम को दिया प्रार्थना पत्र और बोल इसकी जाँच होनी चाहिये मुख्तार अंसारी के परिवार ने शव का पोस्टमार्टम नई दिल्ली के एम्स के डॉक्टर्स के पैनल से कराए जाने की मांग की है. हत्या की आशंका जताते हुए बांदा के डीएम को प्रार्थना पत्र दिया है. मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी की तरफ से दिए गए इस प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि एम्स के डॉक्टर्स अगर पोस्टमार्टम करेंगे तो मौत का सही राज सामने आ सकेगा और इसके बाद ही मौत की असली बजह पता लग सकेगी 

मुख्तारी अंसारी के मौत के बाद बीजेपी के एक नेता की प्रतिक्रिया सामने आ रही है नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा "मुख्तार अंसारी एक अपराधी है, उसका पोस्टमार्टम चल रहा है और रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. इसके बावजूद एक तरह से राजनीतिक दल, खासकर सपा, कांग्रेस और बसपा के नेता अब कूद रहे हैं, इससे पता चलता है कि एक अपराधी के लिए उनके मन में कितना दर्द है. मुख्तार अंसारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं और यहां तक कि अदालत ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई है, लेकिन फिर भी उनके प्रति उनका दर्द बताता है कि उन्होंने (सपा, कांग्रेस और बसपा) किस तरह से समर्थन किया है इस पर बीजेपी के नेता जी के बयान है जो की लोगों के सामने बोले है इसके बाद मे मुख्तार अंसारी को काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक होगा मुख्तार अंसारी के शव को पोस्टमार्टम के बाद गाजीपुर जिले के मोहम्‍दाबाद यूसुफपुर स्थित उसके पैतृक निवास ले जाया जाएगा. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अंसारी के शव को काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा जो अंसारी परिवार के आवास से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित है. सूत्रों ने बताया कि इसी कब्रिस्तान में मुख्तार के मां-पिता की कब्र हैं आज वही पर अंसारी साहब को दफनाया जायेगा आज से अंसारी साहब मरहूम हो गए और

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !